चारधाम यात्रा ने तोड़े पिछले सभी रिकॉर्ड
Uttarakhand News : उत्तराखंड चारधाम यात्रा की सफलता को देखते हुए परिवहन विभाग (Transport Department) भी काफी उत्साहित नजर आ रहा है। देहरादून के आरटीओ सुनील शर्मा ने बताया कि इस बात की चारधाम यात्रा बेहद सफल साबित हो रही है। उन्होंने बताया कि पिछले साल जहां पूरी यात्रा में 6 महीने के अंतर्गत कमर्शियल वाहनों से 5 लाख 50 हज़ार श्रद्धालुओं ने दर्शन किए थे वहीं इस साल मात्र 2 महीने में 4 लाख 60 हज़ार श्रद्धालुओं ने अब तक कमर्शियल वाहनों से दर्शन किए हैं।
आरटीओ सुनील शर्मा ने बताया कि पिछले वर्ष ग्रीन कार्ड की संख्या 20303 थी, वहीं इस साल 2 महीने में ही ग्रीन कार्ड बनवाने वालों की संख्या 21500 हो चुकी है। उन्होंने बताया कि जहां पिछले साल पूरे यात्रा सीजन में 49 हज़ार ट्रिप कार्ड बने थे, वहीं इस साल मात्र 2 महीने में 45 हज़ार ट्रिप कार्ड बनाए जा चुके हैं। उन्होंने कहा कि इस साल ज्यादा गाडियां होने के बावजूद भी यात्रा सुव्यवस्थित चल रही है जिसका एक कारण यह है कि परिवहन विभाग का लगातार कोऑर्डिनेशन (Co-ordination) सबको मिल रहा है और बहुत सारी ऑनलाइन साइट्स भी डेवलप (Develop) की गई हैं जिसकी वजह से यात्रा सुव्यवस्थित चल रही है ।