नागरिकता संशोधन कानून CAA, करन माहरा प्रदेश अध्यक्ष कांग्रेस

Advertisements

 

नरेंद्र मोदी सरकार ने देश में नागरिकता संशोधन कानून CAA की अधिसूचना जारी कर दी है। लोकसभा चुनाव बेहद करीब हैं इससे ठीक पहले केंद्र सरकार ने ये बड़ा फैसला लिया।

 

Advertisements

 

सीएए के लागू होते ही बगैर दस्तावेज के अब पाकिस्तान, अफगानिस्तान, बांग्लादेश से आए हिंदुओं, सिखों गैर-मुस्लिम को नागरिकता मिलेगी। सीएए लागू होने पर सत्ता पक्ष इसको बड़ा फ़ैसला बता रहा है। तो वहीं दूसरी ओर विपक्ष इसको लेकर सरकार पर सवाल खड़े कर रहा है। मुख्य विपक्षी दल कांग्रेस इसको लेकर सत्ता पक्ष पर आरोप लगा रहा है।

 

 

कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करण महारा ने कहा कि केंद्र में 10 साल से भाजपा की सरकार है पिछले 10 साल से भाजपा ने सीएए लागू नहीं किया लेकिन अब चुनाव की घोषणा है दो-तीन दिन का समय रह गया है तो ऐसे मे भारतीय जनता पार्टी ने चुनाव को प्रभावित करने के लिए और लोगों को डराने के लिए सीएए लागू किया है।

 

 

करण महारा ने कहा भाजपा का एक ही उद्देश्य है वो है चुनाव और चुनाव को देखते हुए ही बीजेपी निर्णय लेती है। करन माहरा ने सरकार से सवाल करते हुए कहा कि भाजपा के प्रवक्ता और प्रधानमंत्री को ये बताना चाहिए कि यह पिछले 10 साल से क्यों नहीं किया गया ठीक चुनाव से पहले करने का क्या मतलब है।

 

 

Advertisements

Leave a Comment