सीएम धामी ने की चिकित्सा शिक्षा एवं चिकित्सा स्वास्थ्य विभाग की बैठक, अधिकारियों को दिए ये निर्देश
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी आज दिल्ली से लौटे जहां उन्होंने सचिवालय में चिकित्सा शिक्षा एवं चिकित्सा स्वास्थ्य विभाग की बैठक ली। इस दौरान सीएम धामी ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि अस्पतालों में मरीजों को रजिस्ट्रेशन के लिए लंबी लाइनों में खड़ा न होना पड़े इसके लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन एवं टोकन की व्यवस्था के लिए सिस्टम विकसित किया जाए।उन्होंने कहा कि साथ तेलीमेडिसिन की सुविधा के लिए हेल्पलाइन नंबर 104 को जन जागरूकता के लिए व्यापक स्तर पर प्रचारित किया जाए ताकि लोगों को दिक्कतों का सामना न करना पड़े। सीएम ने कहा कि स्वास्थ्य सुविधाओं के लिए जारी होने वाले आयुष्मान कार्ड, श्रम विभाग, गोल्डन कार्ड समेत तमाम स्वास्थ्य संबंधी अन्य कार्डों की सही मॉनिटरिंग के लिए एक प्लेटफॉर्म तैयार किया जाए। इसके साथ ही सीएम ने केन्द्र एवं राज्य सरकार द्वारा स्वास्थ्य के क्षेत्र में चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं की जानकारी लोगों तक पहुंचाने के लिए स्वास्थ्य विभाग द्वारा विभिन्न माध्यमों से जागरूकता कार्यक्रम चलाए जाने के भी निर्देश अधिकारियों को दिए।