धारचूला आपदा प्रभावितों से सीएम धामी ने की मुलाकात, हवाई सर्वेक्षण कर दिया मदद का भरोसा

Advertisements

धारचूला आपदा प्रभावितों से सीएम धामी ने की मुलाकात, हवाई सर्वेक्षण कर दिया मदद का भरोसा

शुक्रवार रात हुई भारी बारिश पिथौरागढ़ के लिए आफत बनकर आई। भारत-नेपाल सीमा पर बादल फटने से धारचूला में भारी तबाही हुई। तो वहीं आज मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने हेलीकॉप्टर से धारचूला का हवाई निरीक्षण करते हुए नुकसान का जायजा लिया। इस दौरान सीएम धामी ने आपदा प्रभावित लोगों से मुलाकात करते हुए हर संभव सहायता का भरोसा भी जताया। सीएम धामी का कहना है कि भारी बारिश से धारचूला में नुकसान हुआ है। जिला प्रशासन और एसडीआरएफ की टीम राहत और बचाव कार्य में जुटी हुई है। सीएम ने कहा कि आपदा प्रभावितों को हर मदद दी जाएगी और हमारे द्वारा यहां पुनर्वास की व्यवस्था की बात कर रहे है। बता दें कि नेपाल के दार्चुला में बादल फटने से धारचूला में भारी तबाही हुई है। इस आपदा में 5 लोगों की मौत हो चुकी है जबकि 10 से अधिक लोग अभी भी लापता बताए जा रहे है। इसके साथ ही 30 से अधिक घर मलबे से क्षतिग्रस्त हो गए है और काली नदी भी खतरे के निशान से ऊपर बहने लगी है।

Advertisements
THE GREAT NEWS

THE GREAT NEWS

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *