47 साल के हुए सीएम धामी, जन्मदिन पर ले रहे ये संकल्प
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह आज 47 साल के हो गए है। अपने जन्मदिन के मौके पर सूबे के मुखिया प्रदेश की जनता से संकल्प ले रहे है। तो वहीं सीएम धामी के जन्मदिवस को भाजपा संकल्प दिवस के रूप में मना रही है। जगह जगह कार्यक्रम आयोजित किए गए है तो वहीं सीएम ने आज देहरादून के घंटाघर से संकल्प दौड़ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस दौरान भाजपा के तमाम कार्यकर्ताओं ने सीएम धामी के जन्मदिवस पर उनका जोरदार स्वागत किया और उनकी लंबी आयु की कामना की। सीएम धामी का कहना है कि वह अपने जन्मदिवस पर देवभूमि उत्तराखंड की देवतुल्य जनता का धन्यवाद करते है और भाजपा नेतृत्व का भी धन्यवाद करते है। इस मौके पर सीएम धामी ने संकल्प लिया कि जल्द ही हम भारत के श्रेष्ट राज्य में शामिल होंगे। इसके साथ ही सीएम ने प्रदेश से भ्रष्टाचार, नाश मुक्त करने का भी संकल्प लेते हुए युवाओं से वादा किया कि उनके हित में हर जरूरी निर्णय लिए जाएंगी ताकि उनका भविष्य उज्जवल हो सकें।