सीएम ने लाभार्थियों को बांटे चैक देहरादून

Advertisements

 सीएम ने लाभार्थियों को बांटे चैक

देहरादून : मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने देहरादून में मुख्यमंत्री राज्य पशुधन मिशन योजना के लाभार्थियों को चैक वितरित किए। कार्यक्रम में आँचल शहद का भी शुभारम्भ किया गया।

 

Advertisements

 

 

हाथीबड़कला के सर्वे ऑफ इण्डिया स्टेडियम में आयोजित किए गए कार्यक्रम में विभागीय मंत्री सौरभ बहुगुणा और कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी भी मौजूद रहे। इसके अलावा कार्यक्रम में बड़ी संख्या में दुग्ध पालक और पशुपालक भी मौजूद रहे। सीएम धामी ने पशुधन योजना के लाभार्थियों को बधाई दी। इस योजना से लाभान्वित होने के बाद अन्य क्षेत्रों में भी राज्य की आर्थिक को बढ़ाने का काम पशुपालक करेंगे। गाय, बकरी, मुर्गी पालक को 8% से भी कम ब्याज पर ऋण दिया जा रहा है।

 

 

 

पशुपालन मंत्री सौरभ बहुगुणा ने कहा कि सीएम धामी के 2 साल के कार्यकाल में पशु पालकों को हर स्तर से सुविधा देने का काम किया गया। उन्होंने कहा कि हमारी सरकार पशुपालकों के लिए 8 नई योजनाएं लेकर आई है। आज प्रदेश में पशुओं के इलाज के लिए 60 एंबुलेंस हैं और पशुओं का निशुल्क इलाज किया जा रहा है। गोट वैली योजना, पॉलिटरी वैली योजना से पशुपालकों को लाभ मिल रहा है। सौरभ बहुगुणा ने कहा कि चारधाम यात्रा में भी आंचल दूध के स्टाल जगह-जगह लगाए जाएंगे।

 

 

Advertisements

Leave a Comment