लैंड जिहाद पर सीएम धामी के एक्शन को कांग्रेसी विधायक का खुला समर्थन
प्रदेश में लैंड जिहाद के मसले पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की कड़ी प्रतिक्रिया और एक्शन के बाद अब विपक्षी दल के नेता भी मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की तारीफ़ करते नहीं थम रहे हैं। बता दें कि जहां एक तरफ अभी तक लैंड जिहाद जैसे मसलों पर कांग्रेस की तीखी प्रतिक्रिया देखने और सुनने को मिल रही थी तो वहीं कांग्रेस के विधायक मदन सिंह बिष्ट ने लैंड जिहाद के मसले पर बड़ा बयान देकर ख़ुद को पार्टी लाइन से अलग कर लिया है। गौरतलब है कि द्वाराहाट से कांग्रेस के विधायक मदन सिंह बिष्ट ने लैंड जिहाद के मसले पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की तारीफ़ करते हुए हां में हां मिलाते हुए कहा कि सरकारी ज़मीनों पर मंदिर–मस्जिद और मजारों जैसे तमाम धार्मिक स्थलों को हटाया जाना चाहिए। कांग्रेस विधायक मदन सिंह बिष्ट की प्रतिक्रिया के बाद भाजपा से जुड़े प्रवक्ता वीरेंद्र बिष्ट ने इस पूरे मामले पर बातचीत करते हुए कहा कि कांग्रेस के ऐसे नेता जो राज्यहित की बात रहे हैं दरअसल वो राज्य का भला सोचते हैं इसलिए इस तरह के बयान सामने आ रहे हैं।