भर्ती घोटाले को लेकर आग बबूला हुए कांग्रेस कार्यकर्ता, मंत्री प्रेमचंद के काफिले को दिखाए काले झंडे
उत्तराखंड में पड़ी भर्ती घोटाले की आंच कम होने का नाम नहीं ले रही है। एक के बाद एक हो रहे घोटालों ने सरकार को कटघरे में लाकर खड़ा दिया है। तो वहीं भर्ती घोटालों को लेकर कांग्रेस का उग्र प्रदर्शन उस समय देखने को मिला जब तमाम कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने टिहरी पहुंचे कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल के काफिले को काले झंडे दिखाए। इस दौरान पुलिस और कार्यकर्ताओं के बीच धक्का मुक्की भी हुई। बताया जा रहा है कि जब पुलिस के समझाने के बाद भी कांग्रेसियों ने विरोध प्रदर्शन बंद नहीं किया तो पुलिस ने उन्हें हिरासत में ले लिया। बता दें कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्मदिन समेत कई कार्यक्रमों में शामिल होने टिहरी पहुंचे मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल को कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने काले झंडे दिखाकर विरोध प्रदर्शन किया। इसके साथ ही कार्यकर्ताओं ने भर्ती घोटाले को लेकर मंत्री प्रेमचंद के खिलाफ नारेबाजी भी की।