बंशीधर भगत के बयान पर भड़के कांग्रेसी, हिन्दुओं की आस्था को ठेस पहुंचाने का लगाया आरोप
पूर्व कैबिनेट मंत्री और कालाढूंगी विधायक बंशीधर भगत की ओर से हिन्दू देवी देवताओं पर दिए गए विवादित बयान पर कांग्रेस ने उनके खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। कांग्रेस मुख्यालय देहरादून में आज संयुक्त प्रेसवार्ता का आयोजन किया गया जिसमें कांग्रेस उपाध्यक्ष सूर्यकांत धस्माना, मथुरा दत्त जोशी, प्रवक्ता गरिमा मेहरा दसौनी ने प्रेसवार्ता कर बीजेपी पर जमकर निशाना साधा। कांग्रेस उपाध्यक्ष सूर्यकांत धस्माना का कहना है कि बंशीधर भगत का बयान अमर्यादित है। उनके बयान ने कोरोड़ों हिन्दुओं की आस्था पर ठेस पहुंची है ऐसे में बंशीधर भगत के खिलाफ बीजेपी को कार्रवाई करनी होगी। बता दें कि बंशीधर भगत ने हल्द्वानी में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान कहा कि विद्या चाहिए तो सरस्वती और धन चाहिए तो लक्ष्मी को पटाओ। उधर बंशीधर भगत के इस बयान पर सियासत गरमा गई है और उनके इस बयान की काफी आलोचना की जा रही है जबकि कांग्रेस बंशीधर भगत के खिलाफ कार्रवाई की मांग कर रही है।