सचिवालय घेराव में सामने आई कांग्रेस की अंतर्कलह, प्रीतम गुट ने किया प्रदर्शन
भारत जोड़ों यात्रा के बीच उत्तराखंड कांग्रेस में एक बार फिर गुटबाजी साफ देखने को मिली है। जहां जन सरोकारों से जुड़े मुद्दों को लेकर आज प्रीतम गुट ने सचिवालय का घेराव किया तो वहीं इस रैली में कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष समेत तमाम बड़े नेता शामिल नहीं हुए। बता दें की बीते दिनों कांग्रेस पूर्व अध्यक्ष और चकराता विधायक प्रीतम सिंह ने प्रेसवार्ता कर सचिवालय घेराव का एलान किया था लेकिन इस बारे में प्रदेश कांग्रेस कमेटी को कोई जानकारी ही नहीं दी गई। उधर आज प्रीतम एक्लो चलो की राह पर निकल पड़े और शक्ति प्रदर्शन कर सचिवालय का घेराव किया। इस रैली में नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य समेत तमाम नेता मौजूद रहे । कांग्रेस प्रवक्ता गरिमा दसौनी का कहना है की सचिवालय कूच प्रीतम सिंह का व्यक्तिगत कार्यक्रम है। उन्होंने कहा की ज्वलंत मुद्दे होते है तो उनके लिए किसी का इंतजार नहीं किया जाता और पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत हमारे वरिष्ठ नेता है ऐसे में उन्हें दिल्ली में मीटिंग अटेंड करना भी जरूरी है। उन्होंने कहा की प्रदेश अध्यक्ष करण माहरा शादी में व्यस्त होने के चलते प्रदर्शन में शामिल नहीं हो पाए।