Coronavirus Cases in Uttarakhand 

Advertisements

Coronavirus Cases in Uttarakhand 

उत्तराखंड कोरोना अपडेट जानें आज के नए मामले

Positive Today : 135 Recovered Today : 129 Death Today : 00 Active Cases : 307

25/04/2023 Time : 6:00 PM

Advertisements

कोविड-19

उत्तराखंड में एक बार फिर कोरोना ने अपनी दस्तक देनी शुरू कर दी है जिसको लेकर प्रदेश सरकार चिंतित भी दिखाई दे रही है और एडवाइजरी भी जारी की है, आइए आपको बताते हैं कि उत्तराखंड के 13 जिलों में आज कोरोना के कितने मामले सामने आए हैं।

उत्तराखंड के किस जिले में कितने कोरोन पॉजिटिव केस आए हैं।

Almora अल्मोड़ा : 01

Bageshwar बागेश्वर : 01

Chamoli चमोली : 02

Champawat चंपावत : 04

Dehradun देहरादून : 72

Haridwar हरिद्वार : 01

Nainital नैनीताल : 25

Pauri Garhwal पौड़ी गढ़वाल : 04

Pithoragarh पिथौरागढ़ : 03

Rudraprayag रुद्रप्रयाग : 10

Tehri Garhwal टिहरी गढ़वाल :02

US Nagar उधम सिंह नगर : 03

Uttarkashi उत्तरकाशी : 07

H3N2

उत्तराखंड के जिलों में टोटल 135 Coronavirus कोरोना के एक्टिव केस नए आए हैं। अदृश्य दुश्मन से निपटने के लिए सावधानी बरतें मार्क्स का प्रयोग अवश्य करें दूरी बनाए रखें कोरोना के पल-पल अपडेट पाने के लिए हमारी वेबसाइट बने रहें।

Coronavirus in India भारत कोरोनावायरस के नए मामलों ने लोगों में फिर से दहशत भरनी शुरू कर दी है. रोजाना करीब दो लाख से ज्यादा लोगों की कोरोना जांच हो रही है. संभावना जताई जा रही है कि कोरोना के नए मामलों का आंकड़ा इससे भी ज्यादा हो सकता है. इस बीच कोरोना संक्रमण के नए मामलों के साथ रोजाना हो रही मौतों पर नजर डालें तो सामने आता है कि बीते एक महीने में होने वाली रोजाना मरने वाले लोगों की संख्या दोगुनी हो गई है।

बीते एक महीने में कोरोना संक्रमण के मामलों में भी उतनी ही तेजी दर्ज की गई है, लेकिन मौतों का आंकड़ा डरा रहा है. इस बीच केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से शुक्रवार (21 अप्रैल) को जारी आंकड़ों के मुताबिक, बीते 24 घंटों में कोरोना के 11,692 नए मामले सामने आए हैं. इसी के साथ बीते 24 घंटों में कोरोना से मरने वालों का आंकड़ा 28 रहा है.

Advertisements
THE GREAT NEWS

THE GREAT NEWS

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *