KALADHUNGI BREAKING
बैलपड़ाव रेंज में सनसनी: पत्तापानी में गन्ने के खेत में मिला तेंदुए का शव, शरीर पर चोट के निशान देख शिकार या आपसी संघर्ष की आशंका!
रामनगर तराई पश्चिमी वन प्रभाग के बैलपड़ाव रेंज से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। पत्तापानी ग्राम सभा के पास गन्ने के खेत में एक तेंदुए का शव मिलने से पूरे इलाके में हड़कंप मच गया है। जहाँ एक ओर ग्रामीण तेंदुए की दहशत में जी रहे थे, वहीं अब गुलदार की मौत ने वन विभाग की नींद उड़ा दी है।
खेत में पड़ा मिला शव, ग्रामीणों ने विभाग को दी जानकारी
मिली जानकारी के मुताबिक, पत्तापानी क्षेत्र में जब ग्रामीण अपने खेतों की ओर गए, तो वहां गन्ने के झुरमुट के बीच तेंदुए का निर्जीव शरीर पड़ा देख उनके होश उड़ गए। देखते ही देखते मौके पर भारी भीड़ जमा हो गई। ग्रामीणों ने बिना देर किए इसकी सूचना वन विभाग को दी। सूचना मिलते ही बैलपड़ाव रेंज की टीम आनन-फानन में मौके पर पहुंची और तेंदुए के शव को अपने कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है।
चोट के निशान दे रहे गवाही: क्या यह आपसी संघर्ष है या कुछ और?
शुरुआती मुआयने में मृत तेंदुए के शरीर पर चोट के गहरे निशान पाए गए हैं। इन निशानों ने मौत के पीछे कई सवाल खड़े कर दिए हैं। क्या यह दो तेंदुओं के बीच वर्चस्व की जंग (Infighting) थी या फिर इसके पीछे किसी शिकारी का हाथ है? वन विभाग के अधिकारियों का कहना है कि मौत के असली कारणों का खुलासा **पोस्टमार्टम रिपोर्ट** आने के बाद ही हो पाएगा। फिलहाल शव को सुरक्षित केंद्र भेज दिया गया है।
दहशत के साये में पत्तापानी के ग्रामीण
गौरतलब है कि पिछले कई दिनों से कालाढूंगी और बैलपड़ाव के ग्रामीण इलाकों में तेंदुए की जबरदस्त दहशत बनी हुई है। सूरज ढलते ही लोग घरों में कैद होने को मजबूर हैं। अब गन्ने के खेत में शव मिलने के बाद लोगों में डर और बढ़ गया है कि कहीं आसपास कोई दूसरा आक्रामक गुलदार तो मौजूद नहीं है। वन विभाग ने ग्रामीणों को सतर्क रहने और अकेले खेतों में न जाने की सलाह दी है।
तारीख: 05 जनवरी, 2026