देवभूमि की बेटी अंकिता भंडारी का हुआ अंतिम संस्कार, अंतिम विदाई देने के लिए उमड़ा हुजूम
लोगों के भारी आक्रोश के बाद श्रीनगर के आईटीआई घाट में उत्तराखंड की बेटी अंकिता भंडारी का अंतिम संस्कार हो गया है। अंकिता को अंतिम विदाई देने के लिए लोगों का हुजूम उमड़ पड़ा। वहीं भाई ने बहन अंकिता के चिता को मुखाग्नि दी। उधर अंकिता के अंतिम संस्कार से पहले अंकिता की पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट को लेकर नाराज लोगों ने बद्रीनाथ-ऋषिकेश हाईवे को जाम कर दिया था। अंकिता के परिवारवाले पोस्टमार्टम रिपोर्ट से संतुष्ट नहीं थे और परिजनों ने अंतिम संस्कार से इनकार कर दिया था लेकिन सीएम धामी और जिला प्रशासन के समझाने के बाद परिवार अंतिम संस्कार के लिए तैयार हुआ और श्रीनगर के आईटीआई घाट में अंकिता भंडारी का अंतिम संस्कार किया गया। तो वहीं अंकिता मर्डर केस में सीएम धामी का कहना है कि अंकिता भंडारी हत्याकांड की सुनवाई फास्ट ट्रैक कोर्ट में कराएंगे और पीड़ित परिवार को सरकार की ओर से हर संभव सहायता दी जाएगी। उन्होंने कहा कि इस जघन्य अपराध में जो भी लिप्त होगा उसे सख्त सजा दी जाएगी।