केदारनाथ गर्भगृह में श्रद्धालु नहीं कर सकेंगे दर्शन, प्रवेश पर लगी रोक
उत्तराखंड में मानसून की धीमी पड़ती रफ्तार के बीच एक बार फिर चारधाम यात्रा में श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ने लगा है। केदारनाथ धाम में रोजाना 13 हजार से अधिक तीर्थयात्री पहुंच रहे है। ऐसे में दर्शनार्थियों की बढ़ती संख्या को देखते हुए बदरी केदार समिति ने केदारनाथ गर्भगृह में श्रद्धालुओं के प्रवेश पर रोक लगा दी है। अब तीर्थयात्री मंदिर समिति सभा मंडप से ही बाबा केदार के दर्शन करेंगे। बता दें कि जुलाई में मानसून के रफ्तार पकड़ने के बाद ही चारधाम यात्रा में आने वाले श्रद्धालुओं की संख्या में गिरावट देखने को मिली जिसके बाद बदरी केदार समिति ने तीर्थयात्रियों की सीमित संख्या को देखते हुए मंदिर गर्भगृह में प्रवेश की अनुमति दी थी लेकिन अब श्रद्धालुओं की संख्या में बढ़ोतरी होने के बाद गर्भगृह में प्रवेश पर रोक लगा दी है। बदरी केदार समिति का कहना है कि मंदिर के अंदर विशेष पूजा की जा रही है और मंदिर का समय भी बढ़ाया गया है।