धामी सरकार का बजट
अज़हर मलिक
उत्तराखंड के वित्त मंत्री प्रेम चंद अग्रवाल ने बुधवार को भराड़ीसैंण विधानसभा में वित्त वर्ष 2023-24 के लिए 77,407.08 करोड रुपये का बजट पेश किया. यह चालू वित्त वर्ष के बजट के मुकाबले 18.05 प्रतिशत अधिक है. बजट में शिक्षा के लिए 10,459 करोड़ रुपये, जोशीमठ भूधंसाव राहत कार्यों के लिए 1,000 करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया हैं…
वही वित्त मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने कहा कि बजट में युवाओं पर खास फोकस किया गया है। अब प्रदेश का युवा नौकरी करने वाला नहीं बल्कि नौकरी देने वाला बनेगा। बजट में स्वरोजगार योजना के लिए 40 हजार करोड़ का प्रावधान किया गया है…वही मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने इस बजट को ऐतिहासिक बताते हुए कहा की सरकार ने बजट से हर वर्ग को लाभान्वित किया हैं वही पूर्व नेता प्रतिपक्ष और चकराता विधायक प्रीतम सिंह ने इस बजट को घोर निराशाजनक बताया हैं।