ध्रुव डाबर ने किया उत्तराखंड का नाम रोशन, तालाबों में काई निस्तारण के लिए मिला राष्ट्रीय इंस्पायर अवार्ड
कहते है अगर इंसान के हौंसले बुलंद हो तो उसे अपने सपने साकार करने से कोई नहीं रोक सकता। कुछ ऐसा ही कर दिखाया उत्तराखंड के लाल ध्रुव डाबर ने। खटीमा निवासी ध्रुव डाबर ने राष्ट्रीय इंस्पायर अवार्ड हासिल कर अपने क्षेत्र के साथ साथ उत्तराखंड का भी नाम रोशन किया है। तालाबों में उगने वाली काई के निस्तारण के लिए ध्रुव के मॉडल को राष्ट्रीय स्तर पर चुना गया है। इस राष्ट्रीय प्रतियोगिता में उत्तराखंड से 10 छात्रों के मॉडल का चयन किया गया था जिसमें से ध्रुव डाबर के मॉडल को उत्तराखंड से चुना गया है। बता दें कि तालाबों में काई एक बड़ी समस्या है। ये पानी में जैविक ऑक्सीजन की मांग को बढ़ा देती है जिसके चलते काई जमने से तालाबों में ऑक्सीजन की कमी होने लगती है और फिर उसमें रहने वाले जलीय जीवों को काफी परेशानी उत्पन होने लगती है। लेकिन अब ध्रव ने इस समस्या का हल निकाल लिया है और ध्रुव डाबर ने मैग्नीशियम क्लोराइड के प्रयोग से काई को फर्टिलाइजर जैविक खाद में परिवर्तित किया है। ध्रुव की इस मेहनत को देख उसके मॉडल को राष्ट्रीय इंस्पायर अवार्ड मिला है। इसके साथ ही ध्रुव डाबर उत्तराखंड से इंस्पायर अवार्ड पाने वाले इकलौते युवा वैज्ञानिक में शामिल हो गए है।