धामी कैबिनेट में फेरबदल की चर्चाएं हुई तेज, हाईकमान ने मांगी रिपोर्ट
धामी कैबिनेट में जल्द ही बड़ा फेरबदल हो सकता है। सूत्रों का कहना है कि भाजपा हाईकमान ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से मंत्रियों और विधायकों की गोपनीय रिपोर्ट मांगी है। ऐसे में कयास लगाए जा रहे है कि उत्तराखंड मंत्रिमंडल में जल्द ही फेरबदल हो सकता है। बता दें कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी दिल्ली दौरे पर है। खबरें है कि सीएम धामी ने पार्टी के शीर्ष नेताओं से मुलाकात कर कैबिनेट विस्तार और कुछ फेरबदल को लेकर बात की है। उधर सीएम धामी खुद पहले ही जल्द कैबिनेट विस्तार के संकेत दे चुके है। इस बीच आशंका जताई जा रही है कि धामी कैबिनेट के साथ ही कुछ बड़े फेरबदल देखने को मिल सकते है। वहीं मंत्रिमंडल में तीन पद खाली चल रहे है जिनको भरने की चर्चाएं पिछले कई दिनों से लगातार चल रही है।