ऑनलाइन ऑडर पर विवाद शुरू, मंगाया लैपटॉप डिब्बे से निकल गया कचरा
ऑनलाइन ऑडर पर ठीक समान न आने को लेकर लगातार विवाद गरमा रहा है। किसी के पास साबुन तो किसी के पास कुछ अन्य सामान पहुंच रहा है। हद तो तब हो गई जब सेल के दौरान शॉपिंग प्लेटफार्म फ्लिपकार्ट से एक के बाद एक गलत प्रोडक्ट लोगों पर पहुंच गए। बता दें कि दीवाली की सेल अभी फ्लिपकार्ट पर खत्म ही नहीं हुई है कि अब सोशल मीडिया पर एक और गलत प्रोडक्ट सप्लाय होने की खबर सामने आ रही है।
मैंगलोर के एक कस्टमर चिन्मय रमना ने सोशल मीडिया पर दावा किया है कि उसने दीवाली सेल के दौरान फ्लिपकार्ट से एक गेमिंग लैपटॉप ऑडर किया था लेकिन लैपटॉप के जगह उन्हें डिब्बे के अंदर कचरा और एक पत्थर मिला। उधर कस्टमर चिन्मय ने इस मामले को लेकर ट्विटर पर पोस्ट किया। जिसके बाद फ्लिपकार्ट ने जिम्मेदारी लेते हुए कस्टमर की पूरी रकम रिफंड कर दी। बता दें कि बीते दिनों सेल में फ्लिपकार्ट से एक ग्राहक को लैपटॉप की जगह साबुन मिला था लेकिन फ्लिपकार्ट ने कस्टमर के पैसे वापस कर दिए थे।