सपा से नगर पालिका अध्यक्ष पद के लिए इरफान अंसारी मैदान में अन्य प्रत्याशियों में खलबली
यामीन विकट
ठाकुरद्वारा : समाजवादी पार्टी ने नगर पालिका परिषद अध्यक्ष पद के लिए इरफान अंसारी को अपना उम्मीदवार बनाया है। अच्छे स्वभाव और नर्म दिल इंसान के तौर पर मशहूर इरफान अंसारी के चुनाव मैदान में आने से अन्य प्रत्याशियों को भारी मशक्कत करनी होगी।
नगर पालिका परिषद अध्यक्ष पद के लिए ठाकुरद्वारा की सीट को पिछड़ी जाति के लिए आरक्षित किया गया है। इस सीट पर आरक्षण से पहले सपा विधायक नवाबजान खां की पत्नी शाइस्ता बेगम के चुनाव मैदान में उतरने की कवायद चल रही थी लेकिन सीट बदल जाने से ये संभव नहीं हो सका और समाजवादी पार्टी ने अब इस सीट पर पार्टी के नगर अध्यक्ष इरफान अंसारी पर दांव खेला है। इरफान अंसारी की बात की जाए तो नर्म स्वभाव और साफ सुथरी छवि के इंसान के तौर पर नगर में उनकी खासी पहचान है इसके अलावा नगर भर का एक बड़ा तबका हमेशा ही पिछले चुनावों में समाजवादी पार्टी के साथ जुड़ा रहा है। इन तमाम बातों के अलावा एक और बड़ी बात इस चुनाव में ये भी इरफान अंसारी के पक्ष में जाती हुई नज़र आती है कि खुद सपा विधायक के खुद की पठान बिरादरी तथा उनके अन्य खास लोगों का एक बड़ा वोट बैंक है जो जाहिर सी बात है कि वह भी इरफान अंसारी के ही पक्ष में जायेगा जबकि खुद अंसारी बिरादरी में भी उनकी खासी पकड़ है।इसलिए ये बात आसानी से कही जा सकती है कि सपा प्रत्याशी ने बाकी उम्मीदवारो की नींद उड़ा कर रख दी है।