डॉक्टर बना हैवान, महिला को स्ट्रेचर पर लिटाकर मारे थप्पड़
झाखंड से एक डॉक्टर का हैरान करने वाला मामला सामने आया है। जहां कोरबा जिला मेडिकल कॉलेज में एक डॉक्टर ने सारी हदें पार करते हुए मरीज के साथ बदस्लुखी की। इतना ही नहीं डॉक्टर ने इलाज कराने पहुंची ग्रामीण इलाके की महिला को स्ट्रेचर पर लिटाकर कई थप्पड़ मारे। उधर मामले का संज्ञान लेते हुए अस्पताल प्रबंधन ने डॉक्टर को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। बता दें की गेरवानी गांव की एक महिला लो ब्लड प्रेशर की शिकायत को लेकर कोरबा जिला मेडिकल अस्पताल पहुंची थी। लेकिन देर रात ड्यूटी पर मौजूद डॉक्टर ने इलाज करने के बजाय महिला मरीज के साथ हैवानों के तरह बर्ताव किया। डॉक्टर ने महिला मरीज को पहले स्ट्रेचर पर लेटाया और फिर उसको थप्पड़ मारने लगा। डॉक्टर यहीं नहीं रुका और उसने मरीज के बाल तक नोच दिए। वहीं डॉक्टर की इस हरकत पर महिला के बेटे ने आपत्ति जताई लेकिन डॉक्टर ने किसी की नहीं सुनी। उधर एक मौजूद शख्स ने इस घटना को मोबाइल में कैद कर लिया और ये वीडियो वायरल हो गया। वहीं वीडियो वायरल होने के बाद अस्पताल प्रबंधन ने डॉक्टर के खिलाफ एक्शन लेते हुए कारण बताओ नोटिस जारी किया है। मामले को लेकर मरीज के बेटे का कहना है की देर रात मां की तबियत बिगड़ने पर मां को अस्पताल लाया गया था लेकिन इलाज के दौरान डॉक्टर ने मां के साथ ऐसा बर्ताव किया।