पेंटागन मॉल प्रबंधक की मनमानी के चलते व्यापारियों में रोष व्याप्त, दुकानें खाली करने के दिए गए नोटिस
सिडकुल हरिद्वार स्थित पेंटागन मॉल में इन दिनों छोटे व्यापारी दर-दर की ठोकरें खाने पर मजबूर हो चले हैं क्योंकि उनके हाथों से उनकी रोजी-रोटी का जरिया उनकी दुकानों को खाली कराया जा रहा है जिसके लिए पेंटागन मॉल प्रबंधकों के द्वारा छोटे दुकानदारों को नोटिस जारी कर दिए गए हैं जिसके चलते पेंटागन मॉल के मालिकों की मनमानी का दुकानदार कड़ा विरोध कर रहे हैं।
सिडकुल हरिद्वार स्थित पेंटागन मॉल प्रबंधक द्वारा छोटे व्यापारियों से 4 गुना अधिक किराया मांगने का आरोप भी व्यापारियों के द्वारा लगाया जा रहा है साथ ही 4 गुना किराया ना देने पर दुकान खाली करने के आदेश दिए गए हैं। जिससे व्यापारियों में रोष व्याप्त है साथ ही रोजगार खत्म हो जाने के कारण बेरोजगारी के साथ रोजी-रोटी का संकट सर पर मंडराता दिख रहा है
आपको बता दें कि पेंटागन मॉल में गेम्स और फूड कॉर्नर की छोटी मोटी 10 दुकानें है जिससे छोटे व्यापारी अपना जीवन चला रहे है लेकिन अब इन्हें हटाने की साजिश मॉल प्रबंधक द्वारा की जा रही है। कारोबारियों ने आरोप लगाया की मल्टीनेशनल कंपनी के दवाब में आकर पेंटागन मॉल के प्रबंधक यह कार्य कर रहे है जिसके लिए अब वह जल्द हरिद्वार जिलाधिकारी से वार्ता करेंगे अगर वहां भी न्याय ना मिला अपने हक के लिए आगे तक इस लड़ाई को जारी रखेंगे