चुनाव की तैयारी झूटी भाजपा-कांग्रेस उत्तराखंड
देहरादून : उत्तराखंड में अगले साल होने वाले लोकसभा चुनाव को फतह करने के लिए बीजेपी-कांग्रेस ने तैयारी शुरू कर दी है। इसी संबंध में भाजपा जहां अपने संगठन का विस्तार करने के साथ ही बूथ स्तर तक पार्टी को मजबूत करने में लगी हुई है तो वहीं दूसरी ओर मुख्य विपक्षी दल कांग्रेस अपने ही नेताओं की नाराजगी में उलक्षी हुई है। हालात ये हो गए हैं कि कांग्रेस हाईकमान को पर्यवेक्षक भेजने पड़ रहे हैं ताकी नेताओं के असंतोष को थामा जा सके उन्हें मनाया जा सके,कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा का कहना है कि उत्तराखंड कांग्रेस बेहतर प्रदर्शन कर सके इसकी तैयारियों पर चर्चा करने के साथ ही प्रदेश स्तरीय नेताओं द्वारा दिए गए पार्टी विरोधी बयान पर भी चर्चा होगी,इसकी फाईल बनाकर हाईकमान को सौंपी जाएगा,आपको बता दें कि कांग्रेस हाईकमान ने उत्तराखंड कांग्रेस में बढ़ते असंतोष को थामने के लिए जांच समिति गठित की गई है…इसी कड़ी में पर्यवेक्षक पीएल पुनिया 14 अप्रैल को उत्तराखंड पहुंचकर पार्टी नेताओं के साथ बैठक करेंगे,इसकी एक रिपोर्ट कांग्रेस हाईकमान को सौंपी जाएगी