देहरादून
1 दिसंबर से इंजीनियरों का बेमियादी धरना होगा शुरू
उत्तराखंड पावर इंजिनियर्स एसोसिएशन ने मांगे नहीं पूरी होने पर 1 दिसंबर से धरने की दी है चेतावनी
एसोसिएशन ने इस बाबत यूपीसीएल प्रबंधन को आंदोलन का दिया है नोटिस
एसोसिएशन के महासचिव की ओर से यूपीसीएल प्रबंध निदेशक को दिया गया है आंदोलन नोटिस
लगातार इंजीनियर अपनी मांगे प्रबंधन के सामने रख रहे हैं
एसोशियशन का आरोप है कि लेकिन उनका निस्तारण नहीं किया जा रहा है
एसोसिएशन ने इस पर जताया है रोष