लक्सर में आबकारी विभाग की टीम ने बाणगंगा क्षेत्र में ड्रोन की मदद से कच्ची शराब के ठिकानों को खांगलकर कर उन्हे नष्ट किया गया। यहां कच्ची शराब बनाने के लिए छुपा कर रखे गए 4700 लीटर लहन को नष्ट किया गया। कच्ची शराब के कारोबार में लिप्त दो लोगों को कच्ची शराब के साथ पकड़ा गया है।
जिला आबकारी अधिकारी प्रभा शंकर मिश्रा ने बताया कि आबकारी आयुक्त एच सी सेमवाल व जिलाधिकारी धीरज गबर्यल के निर्देश पर विभाग द्वारा इन दोनों नशा मुक्त देवभूमि अभियान चलाया जा रहा है। अभियान के तहत अवैध रूप से शराब के कारोबार में लिप्त लोगो की धर पकड़ के साथ ही उनके ठिकानों को नष्ट किया जा रहा है। अभी तक पथरी नदी व गंगा क्षेत्र वह हरिद्वार ग्रामीण क्षेत्र के अहमदपुर में बड़ी संख्या में बनाये गये कच्ची शराब के ठिकानों को नष्ट किया जा चुका है।
https://youtu.be/u0aQTpb4Vnc?si=GhFVS7KcXggSMoKR
हाल ही में 12 अगस्त को भोगपुर क्षेत्र में ही छापेमारी कर मुर्गी फार्म की आड़ में चल रही शराब की फैक्ट्री को पकड़ा गया था। जिला आबकारी अधिकारी ने बताया कि ड्रोन की मदद से गंगा क्षेत्र में कच्ची शराब का कारोबार करने वालों द्वारा बनाए गए ठिकानों को खंगाला गया। इस दौरान कच्ची शराब तैयार करने के लिए गंगा क्षेत्र में छुपा कर रखे गए 4700 लीटर लहन को नष्ट किया गया तथा सहीपुर गांव में छापेमारी कर दो लोगों को 15 लीटर कच्ची शराब के साथ पकड़ा गया है।
उन्होंने बताया कि कच्ची शराब का कारोबार करने वालों के लिए पथरी नदी व गंगा क्षेत्र काफी मुफीद साबित हो रहा था। इसके लिए अब ड्रोन की मदद ली जा रही है। कच्ची शराब के कारोबार में लिप्त लोगों के ठिकानों को पूरी तरह नष्ट किया जाएगा। जनपद में कच्ची शराब के कारोबार को किसी भी सूरत मे पनपने नहीं दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि अभियान लगातार जारी रहेगा।