Exclusive Rishikesh कर खाई में गिरने से तीन की दर्दनाक मौत तीन घायल
कार खाई में गिरी तीन यात्रियों की मौत तीन घायल , ऋषिकेश बदरीनाथ मार्ग पर हादसा
ऋषिकेश : बदरीनाथ मार्ग पर ब्रह्मपुरी के समीप एक कार गहरी खाई में गिर गई। जिसमें सवार तीन यात्रियों की मौके पर ही मृत्यु हो गई है। जबकि तीन घायलों को रेस्क्यू कर राजकीय चिकित्सालय ऋषिकेश भेजा गया है। थाना प्रभारी निरीक्षक मुनिकी रेती रितेश शाह ने बताया कि कार में सवार सभी लोग बद्रीनाथ धाम के लिए जा रहे थे। ब्रह्मपुरी श्री राम तपस्थली आश्रम के समीप अचानक कार अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरी। उन्होंने बताया कि तीन घायलों को रेस्क्यू कर राजकीय चिकित्सालय ऋषिकेश भेज दिया गया है। जबकि हादसे में कार सवार तीन यात्रियों की मौके पर ही मौत हो गई है।