लालकुआँ कोतवाली चौराहे पर दो बाइकों की भीषण टक्कर, तीन युवक घायल — पुलिस जांच में जुटी
लालकुआँ : मंगलवार देर शाम लालकुआँ कोतवाली चौराहे पर दो मोटरसाइकिलों की आमने-सामने जोरदार भिड़ंत हो गई, जिसमें तीन युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे के बाद चौराहे पर अफरा-तफरी मच गई। सूचना मिलते ही लालकुआँ पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को 108 आपातकालीन सेवा की मदद से नजदीकी अस्पताल भिजवाया।घायलों में एक युवक हल्द्वानी का रहने वाला बताया जा रहा है, जबकि अन्य दो युवक किच्छा क्षेत्र के निवासी हैं। पुलिस ने दोनों मोटरसाइकिलों को कब्जे में लेकर हादसे के कारणों की जांच शुरू कर दी है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, दोनों बाइकों की रफ्तार काफी तेज थी, जिससे टक्कर के बाद वाहन कई मीटर तक घिसटते हुए सड़क पर जा गिरे।फिलहाल पुलिस घायलों के बयान एवं सीसीटीवी फुटेज के आधार पर दुर्घटना की जांच कर रही है। कोतवाली पुलिस ने दोनों वाहनों के नंबरों के आधार पर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।क्या आप चाहेंगे कि इस खबर में स्थानीय पुलिस अधिकारी का बयान या अस्पताल से मिली अपडेशन भी जोड़ी जाए ताकि यह रिपोर्ट और विस्तृत लगे?