आखिरकार सुलझ गई मर्डर की गुत्थी पुलिस ने किया खुलासा

Advertisements

आखिरकार सुलझ गई मर्डर की गुत्थी पुलिस ने किया खुलासा

 

बीती 1 दिसंबर को थाना भगवानपुर क्षेत्र चांद कॉलोनी में लोहे की टंकी में मिले अज्ञात शव के मामले में एसएसपी हरिद्वार ने सोमवार को कोतवाली सिविल लाइन में खुलासा कर दिया है साथी उस मामले में 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है।

Advertisements

 

थाना भगवानपुर अंतर्गत चांद कॉलोनी में 1 दिसंबर को किराए के मकान में लोहे की टंकी के अंदर एक अज्ञात शव मिला था। मकानमालिक की सूचना पर मौके पर पुलिस टीम पहुंची थी। अनाज की टंकी में शव मिलने से क्षेत्र में हड़कंप मच गया था वही एसएसपी हरिद्वार समेत जिले के तमाम अधिकारी मौके पर पहुंचे थे।

 

सोमवार को एसएसपी अजय सिंह द्वारा कोतवाली सिविल लाइन में खुलासा करते हुए बताया कि घटना का खुलासा करने के लिए पुलिस टीमों का गठन किया गया था। मकान मालिक द्वारा किरायेदारों को सत्यापन नहीं कराया गया था जिसको लेकर पुलिस को आरोपियों तक पहुंचने में कड़ी मशक्कत करनी पड़ी। वहीं मृतक की जेब से पुलिस को एक कंपनी का कागज मिला था जिस आधार पर मृतक की पुलिस के द्वारा शिनाख्त की गई और परिजनों से संपर्क कर अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर पूरे मामले की जांच पड़ताल शुरू की गई। साथ ही मृतक के मोबाइल से मिले नंबरों के आधार पर पुलिस टीम आरोपियों तक पहुंची जिससे पता चला कि आरोपी घटना को अंजाम देने के बाद जयपुर,नोएडा बुलंदशहर और गाजियाबाद अलग अलग शहरों में ठहरे हुए हैं जिसके बाद पुलिस टीम के द्वारा 4 दिसंबर को घटना में संलिप्त अभियुक्तगण गुलशन,आजाद नौशाद व एक नाबालिक किशोर को गिरफ्तार किया गया है और माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है। एसएसपी हरिद्वार बताया कि चारों आरोपियों ने रुपयों के लेनदेन को लेकर घटना को अंजाम दिया था। 27 नवंबर की रात्रि को आरोपियों द्वारा घटना को अंजाम दिया गया था और 28 नवंबर को शव को छुपाने के लिए कस्बा भगवानपुर से अनाज की बड़ी टंकी लाकर शव को टंकी में छुपा कर चारो आरोपी मकान खाली कर मौके से फरार हो गए थे जिन्हें गिरफ्तार कर लिया गया है। घटना का खुलासा करने वाली पुलिस टीम को एसएसपी हरिद्वार में ₹25000 का नगद इनाम देने की घोषणा करी है।

 

 

Advertisements
THE GREAT NEWS

THE GREAT NEWS

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *