दिवाली को लेकर अग्निशमन विभाग ने कसी कमर, तैयारियों में जुटे अधिकारी
दीपावली का त्यौहार नजदीक आते ही अग्निशमन विभाग भी अपनी तैयारी में जुट चुका है क्योंकि अधिकतर माना जाता है कि दीपावली के त्यौहार पर आग लगने के मामले सबसे अधिक आते है और ऐसे में कहीं घर भी तबाह हो जाते है। तो वहीं कई लोगों की मौतें भी हो जाती है जिससे निपटने के लिए अग्निशमन विभाग अभी से ही तैयारी में जुट चुका है। अग्निशमन अधिकारी सुनील दत्त तिवारी का कहना है कि दीपावली के त्यौहार को देखते हुए हमने अभी सही अपने तैयारियां पूरी कर ली है और किसी भी तरह की घटना से निपटने के लिए अग्निशमन बिल्कुल तैयार है। उन्होंने कहा कि राजधानी देहरादून के अंदर 8 जगह पर अग्निशमन की गाड़ियां पहले से ही खड़ी कर दी जाएंगी और अग्निशमन कार्यालय में भी कई गाड़ियां पहले से ही तैयार रहेंगी। यदि ऐसे में कोई भी सूचना हमको मिलती है तो तुरंत वहां पर अपनी गाड़ियां रवाना करेंगे नहीं छोटी गलियों के लिए भी इस बार 4 बुलेट तैयार की गई है जो छोटी गलियों में जाकर दुर्घटना होने से बचाएगी इसके साथ ही उन्होंने जनता से भी अपील की है कि जब भी कोई ऐसी घटना कहीं पर घटे तो वह तुरंत 112 पर अग्निशमन को सूचित करें जिससे कि समय रहते अग्नि पर काबू पाया जा सकें।