वन विभाग फिर एक्टिवा अवैध खनन के दो वाहनों पर कार्रवाई
अज़हर मलिक
Forest Department : अवैध खनन माफियाओं पर लगाम लगाने के लिए वन विभाग अधिकारियों द्वारा एक विशेष अभियान चलाया जा रहा है जिस अभियान में लगातार वन विभाग की टीमें खनन माफियाओं पर कार्यवाही करते हुए दिखाई दे रही हैं आपको बता दें कि तराई पश्चिमी डिविजंस क्षेत्र में खनन माफियाओं का बोलबाला है दिन का उजाला हो या रात का अंधेरा खनन माफिया अपने अवैध कारोबार को अंजाम देने से नहीं चूकते ना तो इन खनन माफियाओं को नियम कानून कायदों की परवाह नहीं साथ ही प्राकृतिक से भी प्यार नही चंद्र पैसों के लालच में खनन माफिया धरती का सीना अपने अवैध खनन कारोबार को अंजाम देने से नहीं चूक रहे थे जिसकी रोकथाम के लिए उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा कड़े निर्देश दिए गए और अधिकारियों के ट्रांसफर किए गए जिसके बाद तराई पश्चिमी डिवीजन चार्ज डीएफओ प्रकाश चंद्र आर्य ने संभाला और चार्ज संभालते ही डीएफओ प्रकाश चंद्र आर्य ने टीमों को कड़े निर्देश दिए निर्देशों का पालन करते हुए अपने अपने क्षेत्र के क्षेत्रीय रेंजरो ने गस्त का दायरा बढ़ाया, और अपने मुखबिर तंत्र को और भी एक्टिव कर लिया जिसके बाद लगातार वन विभाग सड़कों पर दौड़ रही अवैध खनन से भरी गाड़ियों पर कानूनी कार्रवाई करते हुए दिखाई दे रहे हैं
उसी क्रम में 19,07,2023 को वन विभाग की टीम ने टोल प्लाजा से जा रहे वाहन दिनांक UP 20 BT 0709 , 16 टायरा को रोका दस्तावेज जांच करने के बाद, अवैध खनन के बारे इस वाहन में रॉयल्टी का समय निकल चुका था जिस पर वन विभाग की टीम ने कार्रवाई करते हुए वाहन को सुरक्षित पतरामपुर राजि परिसर में सुरक्षित खड़ा किया गया।
नहीं नहीं दूसरी और आम पोखरा रेंज के स्टाफ द्वारा भी एक वाहन को रामनगर काशीपुर NH पर पकड़ा गया, उस वाहन में भी अवैध खनन भरा हुआ था जिस पर कार्रवाई करते हुए वन विभाग की टीम ने हल्द्वानी चौकी क्षेत्र में सुरक्षित खड़ा कर लिया,

बरहाल टीम द्वारा दोनों वाहनों को अपने अधीन लेकर टीम द्वारा जांच की जा रही है जांच के बाद ही दोनों वाहनों पर नियमानुसार कार्रवाई अमल में लाई जाएगी वन विभाग के अधिकारियों का कहना है कि क्षेत्र में अवैध खनन और सरकार को राजस्व का नुकसान पहुंचाने वालों के खिलाफ यूं ही अभियान चलता रहेगा,