वन विभाग का खनन माफियाओं पर प्रहार चार वाहन सीज 

Advertisements

वन विभाग का खनन माफियाओं पर प्रहार चार वाहन सीज

अज़हर मलिक

Udham Singh Nagar Nainital : खनन माफिया पर वन विभाग का एक बार फिर प्रहार देखने को मिल रहा है।इस कार्रवाई में वन विभाग की टीम द्वारा अलग-अलग स्थानों से अवैध खनन में लिप्त चार वाहनों को सीज कर दिया है। आपको बता दें कि वन विभाग के डीएफओ प्रकाश चंद्र आर्य द्वारा अवैध खनन की रोकथाम हेतु अभियान चलाया जा रहा है और इस अभियान के तहत डीएफओ प्रकाश चंद्र आर्य के निर्देशों पर वन विभाग की टीमों का गठन किया गया। वन विभाग की टीमों द्वारा अवैध खनन में लिप्त वाहनों पर ताबड़तोड़ कार्यवाही देखने को मिल रही है उसी क्रम में आज वन विभाग की टीम ने चार वाहनों को अलग-अलग स्थानों से अपनी गिरफ्त में लिया है।

Advertisements

वन विभाग की कार्रवाई वाहन नंबर 01

वन विभाग की टीम द्वारा चेकिंग करते समय महादेव नगर के पास से एक दस टायरा ट्रक में प्रपत्र में अंकित 5 टन से अधिक लगभग 25 टन मात्रा में अवैध अभिवहन करते हुए पकड़ा जिसे विधिक कार्यवाही हेतु वन क्षेत्राधिकारी काशीपुर के सुपुर्द कर दिया गया।

टीम की कार्रवाई वाहन नंबर 02

प्रभागीय वन अधिकारी तराई पश्चिमी वन प्रभाग ,वन क्षेत्र अधिकारी सुरक्षा बल के नेतृत्व में गश्त के दौरान वन सुरक्षा बल व रामनगर रेंज की टीम द्वारा बसई के पास एक ट्रैक्टर ट्रॉली को बिना प्रपत्र के उप खनिज ले जाते हुए पकड़ा वाहन को सुरक्षित कटिया पुल चौकी में खड़ा किया गया।

टीम की कार्रवाई वाहन नंबर 02

 

अवैध खनन में लिप्त वाहन नंबर 03

रामनगर रेंज की टीम द्वारा एक डंपर अवैध खनन में लिप्त पकड़ा जिसे भारतीय वन अधिनियम की सुसंगत धाराओं का अभियोग पंजीकृत करते हुए वाहन को सुरक्षित कठिया पुल चौकी खड़ा किया गया टीम में ओंमकार सिंह वन दरोगा, मोहन सिंह वन दरोगा , मनवर रावत वन दरोगा , चंदन बिष्ट वन दरोगा, हिरदेश कुमार पीआरडी श्रमिक, चालक आमिर खान आदि कर्मचारी इस कार्यवाही में सम्मिलित रहे।

टीम की कार्रवाई वाहन नंबर 02

 

वन विभाग की टीम द्वारा कार्रवाई नंबर 04

उप प्रभागीय वन अधिकारी रामनगर, वन क्षेत्राधिकारी सुरक्षा बल के नेतृत्व में वन सुरक्षा बल द्वारा कालू सिद्ध से बिना प्रपत्र के एक डंपर को उप खनिज ले जाते हुए पकड़ा साथ ही एक फोल्डर की बाइक दोनों वाहनों को पापड़ी चौकी परिसर में खड़ा किया गया।

वन विभाग की टीम द्वारा कार्रवाई नंबर 04

 

 

Advertisements
THE GREAT NEWS

THE GREAT NEWS

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *