पीएम मोदी से मिले पूर्व सीएम त्रिवेंद्र, कयासों का बाजार हुआ गर्म
उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत जिस तरीके से इन दिनों एक के बाद एक कर रहे मुलाकातों से दिल्ली से लेकर देहरादून तक सियासी माहौल गरमा दिया है। बीते दिनों भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात और आज पीएम मोदी से हुई अचानक मुलाकात ने देहरादून में कयासों का बाजार गर्म हो गया है। बता दें कि बुधवार को त्रिवेंद्र सिंह रावत से जेपी नड्डा से मुलाकात की। दोनों नेताओं के बीच करीब 1 घंटे तक लंबी बातचीत हुई। तो वहीं आज त्रिवेंद्र ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की। उधर उत्तराखंड में इन दिनों जिस तरीके से तमाम भर्ती घोटालों से सियासी हलचल तेज हुई है उसपर त्रिवेंद्र ही एकमात्र है जो खुलकर बात कर रहे है। प्रदेश में हुए इन भर्ती घोटालों को लेकर त्रिवेंद्र लगातार बयानबाजी कर रहे है जिससे उन्होंने अपनी ही पार्टी को कटघरे में खड़ा कर दिया है।