UCC के समर्थन में पूर्व मंडी अध्यक्ष संजय चोपड़ा ने चलाया जन जागरण अभियान

Advertisements
UCC के समर्थन में पूर्व मंडी अध्यक्ष संजय चोपड़ा ने चलाया जन जागरण अभियान
अज़हर मलिक
उत्तराखंड सरकार की और से यूनिफॉर्म सिविल कोड सम्मान नागरिक संहिता राज्य में लागू किए जाने की योजना का पूर्ण समर्थन करते हुए पूर्व कृषि उत्पादन मंडी समिति अध्यक्ष, भाजपा नेता संजय चोपड़ा की अगवाई में सम्मान नागरिक संहिता की प्रचार प्रसार को लेकर गऊ घाट चौक पर बिरला चौक, बड़ी सब्जी मंडी चौक, विष्णु चौक इत्यादि क्षेत्रों में नुक्कड़ सभाओं के माध्यम से जन जागरण अभियान चलाकर सम्मान नागरिक संहिता के प्रति आम नागरिकों को जागरूक किया।
इस अवसर पर पूर्व मंडी अध्यक्ष, भाजपा के वरिष्ठ नेता संजय चोपड़ा ने कहा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के निर्देशन में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा सम्मान नागरिकता संहिता यूसीसी जैसा कानून उत्तराखंड में सबसे पहले लागू होगा जो कि उत्तराखंड राज्य के लिए एक गौरव का विषय है। उन्होंने कहा उत्तराखंड में भाजपा सरकार द्वारा अपनी घोषणा पत्र को संकल्पित करते हुए उत्तराखंड राज्य को एक नई सौगात दी जा रही है जो कि हर्ष का विषय है। संजय चोपड़ा ने कहा यूसीसी के कानून के प्रति जागरूकता का यह अभियान आगे भी जारी रहेगा।
उन्होंने यह भी कहा जो लोग इस कानून का विरोध कर रहे हैं उनका विरोध किया जाना न्याय संगत नहीं है। यूसीसी कानून के ड्राफ्ट को बनाने के लिए कानूनी रूप से कई अध्ययन करने के उपरांत सार्वजनिक तौर पर जनता की राय लेकर यह मोसुदा तैयार किया गया है इसीलिए उत्तराखंड की जनता किसी के भ्रम में आने वाली नहीं है सम्मान नागरिक संहिता राज्य में लागू होने के उपरांत उत्तराखंड सरकार की और से यह एक ऐतिहासिक काम होगा जो की इतिहास में दोहराया जाता रहेगा।
Advertisements
THE GREAT NEWS

THE GREAT NEWS

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *