गंगोत्री में गंगा घाट पर गंदगी का अंबर, मां गंगा गंगोत्री धाम से हो रहीं मैली
Uttarkashi News : गंगा की आस्था के साथ खिलवाड़ किया जा रहा हैं । गंगोत्र धाम में एक दिन में हजारों श्रद्धालु मां गंगा के घाट पर स्नान करते हैं स्नान के साथ-साथ देश विदेश के यात्रियों की अपनी श्रद्धा भाव से मां गंगा नदी में साड़ी ,चूड़, बिंदी , चुनरी श्रीफल इत्यादि वस्तुओं विसर्जित करते हैं जिस कारण गंगोत्री घाट में भारी तादात में गंदगी फैली हुई हैं गंगा जी में विसर्जित किया गए वस्त्रों, पुराने कपड़ों वा प्लास्टिक की खाली बोतलों, चूड़ी बिंदी लिपिस्टिक आदि ।
मां गंगा गंगोत्री धाम से ही मैंली होती जा रही है गंगा की आस्था में रखने वाले सामाजिक संगठनों ने आह्वान किया है कि गंगा में गंदगी ना करें वही यात्रा में आ रहे कुछ यात्री गंदगी न करने का संदेश दे रहे हैं । किस तरह से मां गंगा को विसर्जित किए हुए साड़ी चुनरी बिंदी को उठा रहे हैं ।