सरकारी वाहनों के होंगे पेपर चेक, अब होगी कार्र्वाही
हल्द्वानी
अब सरकारी वाहनों के भी होंगे कागज चैंक, और कागज पूरे ना होने पर सरकारी वाहनों का भी कटेगा चालान, जी हां आदमी के साथ ही सरकारी विभाग के वाहनों के भी पेपर चेक होंगे, वरना पुलिस, सीपीयू और परिवहन विभाग की चेकिंग टीम के हत्थे चढ़ने पर भारी-भरकम जुर्माना भरना पड़ सकता है। गलती ज्यादा होने पर वाहन सीज भी हो सकता है। लेकिन सरकारी महकमे परिवहन विभाग के नियमों को मानने को तैयार नहीं।
दर्सल कई विभाग एसे हैं जिनकी मनमानी के चलते आरटीओ विभाग ने नोटिस जारी करना शरु कर दिया है, क्योकि पुलिस के अलावा वन विभाग, आबकारी और शिक्षा विभाग की सरकारी गाड़ियों की फिटनेस खत्म है तो किसी के परमिट का ही पता नहीं। इस लिस्ट में रजिस्ट्रेशन रद्द हो चुकी गाड़ियां भी शामिल हैं। परिवहन विभाग इन दिनों आनलाइन रिकार्ड में वाहनों को चेक कर रहा है। उन गाड़ियों को चिह्नित किया जा रहा है, जिनके दस्तावेज लंबे समय से अधूरे हैं। इस प्रक्रिया के दौरान अलग-अलग महकमों के नाम पर पंजीकृत 150 गाड़ियों की जानकारी मिली है, जिनके दस्तावेज पूरे नहीं है। परमिट, फिटनेस, रजिस्ट्रेशन समेत अन्य बिंदुओं पर खामी मिली है। लिहाजा, अब इन विभागों को नोटिस भेज जवाब मांगा जाएगा।
परिवहन विभाग में प्रवर्तन दल के पास वाहनों और कागज को चेक करने की जिम्मेदारी होती है। इसके लिए अलग-अलग प्रवर्तन दल बनाए गए हैं। आरटीओ संदीप सैनी का कहना है कि प्रवर्तन दल को इन सभी वाहनों की लिस्ट दी जा रही है। सड़क पर पकड़े जाने पर जुर्माने की कार्रवाई भी होगी। सरकारी विभागों से जुड़ी गाड़ियों का रिकॉर्ड चेक करने के बाद नोटिस भेजने की प्रक्रिया शुरू की जा रही है। वन विभाग से लेकर पुलिस के वाहन इस सूची में शामिल हैं।