5 साल के बच्चे को गुलदार ने बनाया निवाला, क्षेत्र में बड़ी दहशत
पौड़ी में गुलदार का आतंक लगातार जारी है। पाबो ब्लॉक के अंतर्गत गुलदार ने 5 साल के मासूम को अपना निवाला बनाया है। बच्चा अपने घर से थोड़ी दूरी पर बच्चों के साथ खेल रहा था की तभी घात लगाए गुलदार ने बच्चे पर हमला कर दिया। गुलदार के हमले से बच्चे की मौत हो गई है। वहीं मासूम की मौत के बाद क्षेत्र में शोक की लहर है और ग्रामीणों में आक्रोश है। बता दें की पौड़ी में गुलदार का आतंक काम होने का नाम नहीं ले रहा है। आए दिन मुख्यालय और उससे सटे ग्रामीण क्षेत्र में लोग गुलदार की दहशत में है। पाबो चौकी प्रभारी दीपक पंवार का कहना है की पाबो में गुलदार ने 5 साल के बच्चे को मौत के घाट उतार दिया है। गुलदार ने बच्चे के गले पर नाखून से वार किया था और आसपास के लोगों के हल्ला करने पर गुलदार बच्चे को छोड़कर भाग निकला लेकिन तब तक गुलदार के नाखून और दांत बच्चे के गले में धंस चुके थे। उन्होंने कहा की बच्चे को अस्पताल ले जाया गया लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।