हल्द्वानी में खूनी तांडव: भाजपा पार्षद ने युवक को गोलियों से भूना, इलाके में सनसनी!

Advertisements

हल्द्वानी में खूनी तांडव: भाजपा पार्षद ने युवक को गोलियों से भूना, इलाके में सनसनी!

हल्द्वानी (उत्तराखंड): सरोवर नगरी के द्वार हल्द्वानी से एक बेहद चौंकाने वाली और दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है। रामपुर रोड स्थित पॉश इलाके जज फार्म में मामूली विवाद ने ऐसा खूनी मोड़ लिया कि एक उभरते हुए युवक की जिंदगी का दीया हमेशा के लिए बुझ गया।

  • अपराध का ये वो चेहरा है जिसने सत्ता के रसूख और कानून के खौफ पर बड़े सवाल खड़े कर दिए हैं। जब रक्षक ही भक्षक बन जाए, तो न्याय की उम्मीद किससे की जाए?”

क्या है पूरा मामला?

मिली जानकारी के अनुसार, भाजपा पार्षद और संगठन से जुड़े रसूखदार पदाधिकारी अमित बिष्ट उर्फ चिंटू ने अपनी लाइसेंसी रिवॉल्वर से अंधाधुंध फायरिंग कर नितिन लोहनी नामक युवक की हत्या कर दी। चश्मदीदों की मानें तो फायरिंग पार्षद के घर के ठीक बाहर हुई। गोली लगते ही नितिन लहूलुहान होकर जमीन पर गिर पड़ा और मौके पर ही उसकी सांसे थम गईं।

Advertisements

“एक लाइसेंसी हथियार जो सुरक्षा के लिए था, आज वही एक बेगुनाह की मौत का सामान बन गया। जज फार्म की गलियां आज खून से सनी हैं और लोग दहशत में हैं।”

पुलिस की कार्रवाई और आरोपी हिरासत में

वारदात की सूचना मिलते ही पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया। भारी पुलिस बल ने मौके पर पहुंचकर स्थिति को संभाला और तत्परता दिखाते हुए आरोपी पार्षद अमित बिष्ट को हिरासत में ले लिया है। पुलिस ने हत्या में प्रयुक्त लाइसेंसी रिवॉल्वर को भी अपने कब्जे में ले लिया है।

मृतक की पहचान: नितिन लोहनी (निवासी: जज फार्म)

आरोपी: अमित बिष्ट उर्फ चिंटू (भाजपा पार्षद)

वजह: प्रारंभिक जांच में पुराना आपसी विवाद बताया जा रहा है।

विवादों से पुराना नाता है ‘चिंटू’ का

यह पहली बार नहीं है जब पार्षद अमित बिष्ट का नाम सुर्खियों में आया हो। स्थानीय लोगों के अनुसार, पार्षद का मिजाज काफी दबंग रहा है और पहले भी कई मारपीट के मामलों में उनका नाम उछल चुका है।

“ये वही विवादित पार्षद है, जिसके पुराने कारनामों के चलते पूर्व कैबिनेट मंत्री और विधायक बंशीधर भगत को कोतवाली के बाहर धरने पर बैठना पड़ा था। आखिर क्यों इस दबंगई पर लगाम नहीं कसी गई?”

इलाके में तनाव का माहौल

फिलहाल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस कप्तान और आला अधिकारी मामले की बारीकी से जांच कर रहे हैं कि आखिर वो कौन सी परिस्थिति थी जिसने एक पार्षद को कातिल बना दिया।

हल्द्वानी से सलीम अहमद साहिल की रिपोर्ट।

Advertisements
THE GREAT NEWS

THE GREAT NEWS

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *