हल्द्वानी के उजाला नगर क्षेत्र में संदिग्ध मांस-टुकड़ों को लेकर उग्र हिंसा; भीड़ ने रेस्टोरेंट और वाहन तोड़े
हल्द्वानी (उत्तराखंड) — रविवार देर शाम शहर के उजाला नगर क्षेत्र स्थित बरेली रोड के किनारे अचानक माहौल गरम हो गया जब एक संदिग्ध मांस-टुकड़ा सड़क किनारे पाया गया। इस घटना ने अफवाहों को जन्म दिया और बड़ी संख्या में स्थानीय लोग मौके पर जुट गए। कुछ सामाजिक तथा राजनीतिक संगठनों के प्रतिनिधि भी पहुंच गए, जिससे तनाव और बढ़ गया।
भीड़ ने तेजी से पथराव शुरू कर दिया और आसपास खड़ी कई गाड़ियों में तोड़-फोड़ की। इसके बाद एक डीलक्स रेस्टोरेंट पर हमला हुआ, भीतर जमकर तोड़फोड़ की गई और रेस्टोरेंट को पुलिस ने तत्काल बंद करवाया। उग्र भीड़ ने एक कार में भी भारी तोड़फोड़ की, जिसे देख पुलिस को बल प्रयोग कर स्थिति नियंत्रित करनी पड़ी। घटना के दौरान एक ऑटो चालक पर भी हमला हुआ और उसे गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया।
इस मामले की प्रारंभिक जांच में पुलिस ने बताया कि घटनास्थल से संदिग्ध मांस के टुकड़े बरामद किये गए हैं और उसे विषाणु परीक्षण हेतु लैब भेजा गया है। शहर के क्राइम एसपी ने कहा कि CCTV फुटेज के विश्लेषण से यह पाया गया है कि एक कुत्ता किसी अन्य स्थान से मांस का टुकड़ा लेकर वहां ले आया था। मामले की गति को देखते हुए इसे शहर के बनभूलपुरा थाना को सूंपा गया है।
उच्च सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए पुलिस ने बरेली रोड और आसपास के इलाकों में फ्लैग मार्च कराया और भारी फोर्स तैनात कर दी है। मेयर और अन्य अधिकारी मौके पर पहुंचे तथा लोगों को शांति बनाए रखने की अपील की। पुलिस का कहना है कि फिलहाल स्थिति नियंत्रण में है, लेकिन संभावित तनाव को ध्यान में रखते हुए अतिरिक्त security व्यवस्था बनी रहेगी।

