जनाक्रोश रैली: अनन्या और साक्षी की हत्या में उबला अखिल भारतीय कायस्थ महासभा
Haldwani News : अखिल भारतीय कायस्थ महासभा के आह्वान पर अनन्या श्रीवास्तव की दुष्कर्म के बाद हत्या और दिल्ली में साक्षी की हत्या के विरोध में आज सोमवार को तिकोनिया चौराहा स्थित बुद्ध पार्क से कालाढूंगी चौराहा तक जनाक्रोश रैली एवं कैंडल मार्च निकाला गया।
इस जनाक्रोश रैली एवं कैंडल मार्च में विभिन्न संगठनों से जुड़े महिला एवं पुरुषों ने बड़ी संख्या में भाग लिया। सभी लोगों ने एक स्वर में अनन्या और साक्षी के हत्यारों को कड़ी सजा दिए जाने की पुरजोर मांग की इससे पूर्व बुद्ध पार्क में कायस्थ महासभा द्वारा राष्ट्रपति महोदय को संबोधित एक ज्ञापन सिटी मजिस्ट्रेट ऋचा सिंह को सौंपा गया। रैली में महिलाएं एवं बेटियां बैनर लेकर चल रही थीं, जिनमें आन्या और साक्षी के हत्यारों को फांसी दो के नारे लगाते चल रहे थे।
कालाढूंगी चौराहे पर मोमबत्ती जलाकर आन्या और साक्षी को श्रद्धांजलि दी गई इस मौके पर चित्रगुप्त पीठ के पीठाधीश्वर आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी सच्चिदानंद पशुपति ने अनन्या और साक्षी को श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि ऐसी घटनाएं भारत की पवित्र भूमि को दागदार कर रही हैं ऐसी घटनाये दोबारा ना हो इसलिए अब इन बच्चियों को सच्ची श्रद्धांजलि देने के लिए हम सभी को एकजुट होकर ऐसे कड़े कानून बनवाने की ओर सरकार का ध्यान आकर्षित करना होगा जिससे दोषियों को तत्काल प्रभाव से मौत की सजा दी जा सके।