ऑटो लेकर भागने वाला भगोड़े को पुलिस ने किया गिरफ्तार

ऑटो लेकर भागने वाला भगोड़े को पुलिस ने किया गिरफ्तार
Advertisements

आठ घंटे में पुलिस ने ढूँढ निकाला मारपीट कर ऑटो लेकर भागने वाला आरोपी

जिले की मुखानी थाना Police ने आठ घंटे में ही लूट की घटना के शातिर अभियुक्त को मय लूट के टैम्पों के साथ गिरफ्तार कर लिया है। लूट भवाली कोतवाली क्षेत्र में रहने वाले युवक ने की थी एसपी सिटी हरबन्स सिंह ने आज लूट का खुलासा किया।

एसपी सिटी ने बताया कि 10 मई को सन्नी कुमार पुत्र ओम प्रकाश निवासी आन सिंह नवाड़ लामाचौड़ मुखानी ने थाना मुखानी में आकर तहरीर दी थी कि उसने अपना टैम्पो किराये पर दिनेश चन्द्र को चलाने हेतु दिया था।

नौ मई की सुबह किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा Kusumkhera चौराहा से नारायणनगर जाने के लिए बुक किया था। रेनबो School नारायणनगर के पास टैम्पो चालक से वह अज्ञात व्यक्ति चालक के साथ मारपीट कर टैम्पो छीनकर भाग गया इसके खुलासे Police Team ने घटनास्थल के आस पास लगे सीसीटीवी कैमरे का बारीकी से चैक किया गया। क्षेत्र में इसका पता लगाने के लिए कर मुखबिर तैनात किए गए।

Advertisements

जिसके फलस्वरूप 11 मई को अभियुक्त पप्पू आर्या पुत्र चन्दन आर्या निवासी मेहरागांव थाना भवाली हाल निवासी Narayan Nagar को गिरफ्तार कर लिया गया । पुलिस टीम में रमेश बोरा, थानाध्यक्ष मुखानी, उपनिरीक्षक सुनील गोश्वामी, कांस्टेबल एहसान अली, उमेश राणा शामिल थे।

Advertisements
THE GREAT NEWS

THE GREAT NEWS

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *