पोर्टल के माध्यम से छात्रों का किया जा रहा उत्पीड़न
Dehradun News : एनएसयूआई के प्रदेश अध्यक्ष विकास नेगी ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए बताया कि समर्थ पोर्टल (Portal) के माध्यम से छात्रों का उत्पीड़न किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि राज्य में सरकारी यूनिवर्सिटी में 50 रुपए ऑनलाइन जमा करने के बाद ही छात्र-छात्राओं का रजिस्ट्रेशन (Registration) होगा जिसे सरकार ने चंदा उगाही का एक बड़ा जरिया बना लिया है।
उन्होंने कहा कि सरकार यदि छात्रों के लिए इतनी ही गंभीर है तो प्राइवेट यूनिवर्सिटी (Private University) को भी इसमें शामिल करना चाहिए था जिससे छात्रों को आसानी से दाखिले मिल पाते। उन्होंने कहा कि सरकार ने सिर्फ निजी विश्वविद्यालयों को लाभ पहुंचाने के लिए यह व्यवस्था बनाई है जिससे एक समय के बाद निजी विश्वविद्यालय अपनी सीटों में इजाफा कर सकें और छात्रों की जेब पर दाखिले के नाम पर डाका डाला जा सके।