नजीर पेश कर रही है हरिद्वार पुलिस अज्ञात मृतक को न्याय दिलाने के लिए बनी वादी

मुकदमा दर्ज,
Advertisements
 नजीर पेश कर रही है हरिद्वार पुलिस अज्ञात मृतक को न्याय दिलाने के लिए बनी वादी

झगड़े में सिर पर पत्थर मारने से हुआ था घायल, डॉक्टर ने किया मृत घोषित
धारा 304 I.P.C. में मुकदमा दर्ज, पुलिस टीम कर रही आरोपी की तलाश
कानून की नजर में सब बराबर, हम मृतक को न्याय दिलाने के लिए प्रतिबद्ध, पुलिस टीम अपना काम कर रही हैं- एसएसपी अजय सिंह
कोतवाली नगर हरिद्वार
 रात्रि सिटी कन्ट्रोल रुम के माध्यम से दो बाबाओ के बीच झगडा होने की सूचना पर नाइट ऑफिसर SI खेमेन्द्र गंगवार चेतक जवानों के साथ जब मौके पर पहुंचे तो एक फक्कड बाबा घायल अवस्था मे मिला। घायल को 108 द्वारा सिविल अस्तपाल ले जाने पर चिकित्सक द्वारा उसे मृत घोषित कर दिया गया। उक्त शव का पोस्टमार्टम करवाने के साथ ही शिनाख्त के प्रयास किए गए किन्तु सफलता नही मिली।
पुन घटनास्थल जाकर आसपास के लोगों से पूछताछ में जानकारी मिली कि “निश्चित स्थान पर सोने को लेकर हुए झगड़े में” रिक्शा चालक नरेश पुत्र सर्वेश्वर निवासी फुलवारी जिला पटना बिहार ने बाबा के सिर पर पत्थर मारा। जिस कारण पत्थर लगने से गंभीर रुप से जख्मी बाबा की मृत्यु हो गयी।मामला एसएसपी हरिद्वार के संज्ञान में आने पर मिले दिशा निर्देशों के क्रम के आधार पर प्रभारी चौकी रोडीबेलवाला SI प्रवीन रावत द्वारा आरोपी नरेश के विरुद्ध धारा 304 भा द वि मे अभियोग पंजीकरण कराया गया।पुलिस टीम अब आरोपी रिक्शा चालक की तलाश में सरगर्मी से जुटी हैं।
Advertisements
THE GREAT NEWS

THE GREAT NEWS

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *