हरीश रावत ने लैंड जिहाद को लेकर उत्तराखंड की भाजपा सरकार पर निशाना साधा 

Advertisements

हरीश रावत ने लैंड जिहाद को लेकर उत्तराखंड की भाजपा सरकार पर निशाना साधा

Uttarakhand News : उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने लैंड जिहाद को लेकर उत्तराखंड की भाजपा सरकार पर निशाना साधा है। हरीश रावत ने कहा कि भाजपा सरकार को लैंड जिहाद मुबारक हो लेकिन हरीश रावत (Harish Rawat) के पास तो बहुत सारे जिहाद हैं जो जनता के कल्याण के लिए जरूरी हैं।

उत्तराखंड में सड़कों के गड्ढे, जंगलों की आग, बेरोजगारों को नौकरी और नलों में पानी जैसे बहुत सारे जिहाद चल रहे हैं जिन पर सरकार का ध्यान नहीं है। इसके साथ ही हरीश रावत ने पूर्व में साधु संतो द्वारा हरिद्वार से किसी संत को लोकसभा चुनाव का टिकट देने की मांग का स्वागत किया और कहा कि यदि साधु संत भाव के साथ कांग्रेस पार्टी के पास आएंगे और एक स्वर में टिकट मांगेंगे तो वो मना नहीं करेंगे। गौरतलब है कि हरीश रावत हरिद्वार स्थित हरी सेवा आश्रम में आयोजित संत समागम में भाग लेने आए थे जहां उन्होंने लैंड जिहाद को लेकर भाजपा की भाजपा सरकार पर निशाना साधा।

Advertisements

Leave a Comment