थाने के बाहर कसरत नजर आए हरीश रावत, हरदा की मुद्राओं ने खींचा सबका ध्यान

Advertisements

थाने के बाहर कसरत नजर आए हरीश रावत, हरदा की मुद्राओं ने खींचा सबका ध्यान

सुर्खियों में कैसे छाना है तो कोई उत्तराखंड के दिग्गज राजनेता हरीश रावत से सीखें। कांग्रेस नेता और पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत कभी चाय, कभी जलेबी तो कभी पकौड़ी तलते हुए नजर आते है लेकिन अब वह अब अपने योग के टैलेंट को भी बखूबी बाहर दिखाकर चर्चा का विषय बन रहे है। बता दें कि हरिद्वार के बहादराबाद मतगणना केंद्र पर पुलिस पर हुई पत्थरबाजी के खिलाफ हुई कार्यवाई को लेकर कांग्रेस लगातार विरोध कर रही है। जहां बीते दिनों कांग्रेस विधायक अनुपमा रावत ने कार्यकर्ताओं के साथ बहादराबाद थाने पहुंचकर धरना प्रदर्शन किया। तो वहीं अब इस मामले को लेकर हरीश रावत भी मुखर हो गए है और रात भर धरने में डटे रहे। वहीं थाने के बाहर हरीश रावत धोती पहनकर एक्सरसाइज करते हुए दिखाई दिए। इस दौरान हरीश रावत ने सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि कांग्रेसियों का उत्तपीडन हो रहा है और इस मामले से सीएम धामी को अवगत कराया गया था और उन्हें अपेक्षा थी उनके हस्तक्षेप के बाद मामला सुलझ जेएगा लेकिन ऐसा नहीं हुआ। उन्होंने कहा कि पुलिस को कांग्रेस कार्यकर्ताओं पर दर्ज किए मुकदमे वापस लेने होंगे और जब तक ऐसा नहीं होता तब तक धरना जारी रहेगा। बता दें कि जिला पंचायत चुनाव मतगणना सम्पन्न के बाद 100 से अधिक लोगों ने पुलिस कर्मियों पर जमकर पथराव किया। इस दौरान एक दरोगा को गंभीर चोटें भी आई। जिसके बाद पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर दिया जिसमें कांग्रेस के कई नेताओं और कार्यकर्ता भी शामिल है। उधर पुलिस की इस कार्यवाई पर कांग्रेस लगातार विरोध करते हुए मुकदमों को वापस लेने की मांग कर रही है।

Advertisements
THE GREAT NEWS

THE GREAT NEWS

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *