Hindu Jagran Manch -हिन्दू जागरण मंच ने सीएम आवास घेरने की चेतावनी दी है।
दून में शनिवार को प्रेसवार्ता में प्रदेश संयोजक कृष्णा सिंह बोरा ने आरोप लगाया कि डालनवाला स्थित एमडीडीए के आवासों में अवैध धर्मस्थल चल रहे हैं। डीएम की ओर से इनको सील करने के आदेश किए गए।
आरोप है कि एमडीडीए के सचिव ने संचालकों को एक सप्ताह का समय दे दिया। बोरा ने चेताया कि तीन सितंबर को प्रदेशभर में भ्रष्टाचार का पुतला फूंका जाएगा। यदि 13 सितंबर तक अफसर का निलंबन नहीं हुआ तो 14 को मंत्री के खिलाफ प्रदर्शन होगा। इसके बाद भी मांग पूरी नहीं हुई तो 20 सितंबर को सीएम आवास का घेराव किया जाएगा।