शादाब शम्स के विवादित बयान पर मचा सियासी घमासान, लोगों में बड़ा आक्रोश
पिरान कलियर को लेकर उत्तराखंड वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष शादाब शम्स द्वारा दिए गए विवादित बयान पर सियासत गरमा गई है। शादाब शम्स के बयान से लोगों में जमकर आक्रोश देखने को मिल रहा है। इतना ही नहीं लोगों ने वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष के बयान को बेतुका बताते हुए उनसे माफी मांगने की बात कहीं है। लोगों का कहना है कि पिरान कलियर शरीफ एक पाक जगह है और ये सिर्फ मुसलमानों के लिए ही नहीं बल्कि हर धर्म से जुड़े व्यक्ति की यहां अपार आस्था है। दूर दराज से लोग पिरान कलियर में आकर मिन्नतें मांगते है लेकिन अध्यक्ष द्वारा दिए गए बयान ने लोगों को ठेस पहुंचाई है। बता दें कि बीते दिनों वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष शादाब शम्स ने पिरान कलियर को लेकर बयान दिया है कि कुछ लोग इस आस्था पर बट्टा लगाने का काम कर रहे है। उन्होंने अपने बयान में आगे कहा है कि कुछ लोगों ने पिरान कलियर को मानव तस्करी और ड्रग तस्करी के साथ-साथ देह व्यापार का अड्डा भी बना दिया है।