पति ने घर में बना लिया बंधक,मसूरी घूमकर आई थी पत्नी

Advertisements

When the wife returned from Mussoorie, the husband took her hostage in the house, then what did he do?

 

Uttar Pradesh Merath : उत्तरप्रदेश का विवाहिता जोड़ा को मायके वालों के साथ मसूरी घूमना बहुत महंगा पड़ गया। पति ने मारपीट ही नहीं बल्कि कमरे में बंधक बना दिया। मामले में पुलिस से शिकायत की गई है। मवाना रोड की रहने वाली एक युवती की शादी 5 साल पहले लिसाड़ीगेट Lisadigate निवासी युवक से हुई।

Advertisements

 

 

 

15 days पहले युवती अपने मायके रहने आ गई। मायके वालों ने मसूरी घूमने का प्रोग्राम program बना लिया। मसूरी से लौटते ही युवती ने अपने पति को वहां के फोटो भेज दिये। फोटो देख युवक भड़क गया और उसने फोन पर ही पत्नी Wife को खरीखोटी rudeness सुना दी। अगले ही दिन वह अपनी पत्नी को लेकर वापस आ गया और उसके साथ मारपीट Beating शुरु कर दी। विरोध करने पर उसे कमरे में बंद कर दिया।

 

 

https://www.thegreatnews.in/uttarakhand/hindu-jagran-manch-warns-of-playing-chief-minister-dhamis-residence/

 

 

इस बात की भनक inking जब मायके पक्ष को लगी तो वह बेटी की ससुराल In law’s house आ गये। दोनों पक्षों के बीच जमकर विवाद हुआ और वह अपनी बेटी को लेकर घर लौट गये। रविवार को पिता अपनी बेटी के साथ लिसाड़ीगेट थाने आया और दामाद son in law के खिलाफ तहरीर दे दी। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

 

 

 

 

 

Advertisements

Leave a Comment