“अगर वीडियो है तो दिखाओ!”  सुरेश राठौर की ललकार, बोले- न शादी की, न पार्टी लाइन तोड़ी

Advertisements

“अगर वीडियो है तो दिखाओ!”  सुरेश राठौर की ललकार, बोले- न शादी की, न पार्टी लाइन तोड़ी

उत्तराखंड की राजनीति में जहां एक ओर चुनावी गर्मी बढ़ रही है, वहीं दूसरी ओर पूर्व विधायक सुरेश राठौर को लेकर उठा विवाद अब निर्णायक मोड़ पर पहुंचता दिख रहा है। आज राठौर खुद बीजेपी प्रदेश कार्यालय पहुंचे, जहां उन्होंने पार्टी नेतृत्व को अपना स्पष्ट पक्ष सौंपते हुए मीडिया के सामने तीखे तेवर में सफाई दी।

 

Advertisements

 

कैमरों के सामने राठौर ने कहा – “मैंने न कोई शादी की है, न कोई आपत्तिजनक बयान दिया है। अगर किसी के पास वीडियो है तो तुरंत सार्वजनिक करे, वरना निराधार आरोप बंद करे।” राठौर की यह प्रतिक्रिया न सिर्फ उनके खिलाफ चल रहे आरोपों पर एक कड़ा जवाब थी, बल्कि उन राजनीतिक ताकतों को भी सीधा संदेश थी जो इस पूरे प्रकरण को हवा दे रहे हैं। उन्होंने कांग्रेस पर खुला हमला करते हुए कहा – “कांग्रेस पहले अपने नेताओं की हरकतों और वीडियो को सामने लाए, फिर दूसरों पर ऊँगली उठाए।” साथ ही यूनिफॉर्म सिविल कोड (UCC) पर भी अपनी स्थिति साफ करते हुए राठौर ने कहा कि उन्होंने कभी भी पार्टी की नीति का विरोध या उल्लंघन नहीं किया है,

 

 

और जो कुछ भी प्रचारित किया जा रहा है वो पूरी तरह से तोड़-मरोड़ कर पेश किया गया है। अब सबकी निगाहें बीजेपी हाईकमान की तरफ मुड़ गई हैं — क्या पार्टी राठौर की इस सफाई से संतुष्ट होगी? या इस पूरे विवाद के बाद कोई संगठनात्मक कार्रवाई होगी? सियासी हलकों में हलचल तेज है और चर्चाएं इस बात को लेकर गरम हैं कि क्या राठौर का यह तीखा पलटवार उन्हें सियासी संकट से उबार पाएगा या फिर यह मामला अब और गहराएगा। जो भी हो, फिलहाल उत्तराखंड की राजनीति में सुरेश राठौर नाम का तूफान अभी थमा नहीं है — बल्कि अगला मोड़ अब हाईकमान के फैसले पर टिका है।

 

 

 

Advertisements
THE GREAT NEWS

THE GREAT NEWS

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *