शादि का झांसा देकर बनाये अवैध सम्बन्ध

Advertisements

शादि का झांसा देकर बनाये अवैध सम्बन्ध

देहरादून: लव सेक्स और धोखा जैसी की वारदातें लगातार ही सामने आ रही है वहीं अब मामला राजधानी में सामने आया है जहां युवती को पहले तो प्रेम जाल में फंसाया गया फिर उसके साथ सम्बन्ध स्थापित किये और शादी किसी और से करने की कसमे खाली, जी हां पुरा मामला पटेलनगर कोतवाली का है जहां पुलिस ने युवक और उसके माता-पिता के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया है। तहरीर के अनुसार, एक युवती आइएसबीटी के समीप एक फैक्ट्री में काम करती है।

युवती की दोस्ती वहां काम करने वाले दीपक निवासी नवादा रोड, सहारनपुर से हुई। नजदीकी बढ़ी तो दीपक ने युवती के समक्ष शादी का प्रस्ताव रखा। दीपक की मां सुमन लोधा ने भी दोनों की शादी के लिए सहमति जताई।

Advertisements

मां व बेटे की बातों पर युवती ने विश्वास कर लिया और वह दीपक के साथ घूमने-फिरने लगी। एक दिन दीपक कमरे में आया और युवती के साथ छेड़छाड़ करने लगा। जब युवती ने विरोध किया तो दीपक ने कहा कि जल्द दोनों शादी करने वाले हैं।

इसके बाद आरोपित ने युवती की इच्छा के विरुद्ध संबंध बनाए। जब युवती ने नाराजगी जताई तो दीपक ने माफी मांग ली और कहा कि आगे से ऐसा नहीं होगा। साथ ही यह बात किसी से न बताने के लिए कहा।

कुछ दिन बाद युवती ने जब शादी की बात की तो दीपक व उसके स्वजन ने टाल दिया। छह फरवरी को दीपक ने कंपनी छोड़ दी, लेकिन दोनों के बीच मेलजोल जारी रहा। 15 अगस्त को युवती को पता चला कि दीपक ने सगाई कर ली है तो फोन पर बात की।

आरोप है कि दीपक ने जातिसूचक शब्द कहे और फोन काट दिया। एक अक्टूबर को दीपक युवती के कमरे में आया और अश्लील फोटो और वीडियो दिखाने लगा। यह वीडियो और फोटो इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित करने की धमकी देते हुए फिर शारीरिक संबंध बनाए।

आरोप है कि पांच अक्टूबर को भी युवती के घर पर दीपक, उसकी मां सुमन लोधा व पिता मदन लोधा आए और शादी से इन्कार करते हुए जातिसूचक शब्द कहते हुए चले गए।

इंस्पेक्टर पटेलनगर सूर्यभूषण नेगी ने बताया कि आरोपित दीपक लोधा, उसकी मां सुमन लोधा और पिता मदन लोधा के खिलाफ दुष्कर्म, जान से मारने की धमकी और जातिसूचक शब्दों का इस्तेमाल कर धमकी देने के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है।

Advertisements
THE GREAT NEWS

THE GREAT NEWS

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *