रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज में दून पुलिस के अटके ₹1 करोड़ 30 लाख रुपए, आयोजक हुए मौन
देहरादून के राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में आयोजित हुए रोड सेफ्टी वर्ल्ड क्रिकेट सीरीज को खत्म हुए तीन दिन का समय बीत चुका है लेकिन हैरानी की बात ये है कि 3 दिन बीत जाने के बाद भी आयोजकों ने पुलिस सुरक्षा व्यवस्था की फीस 1 करोड़ 30 लाख की धनराशि अब तक दून पुलिस को जमा नहीं कराई है। उधर
देहरादून एसएसपी दलीप सिंह कुंवर का कहना है कि भले ही ये इवेंट रोड सेफ्टी के लिए था लेकिन आयोजकों ने कमर्शियल एक्टिविटी के तहत पुलिस फोर्स सुरक्षा मांगी थी जिसके चलते क्रिकेट आयोजनकर्ताओं को पुलिस सिक्योरिटी की रकम हर हाल में देनी ही पड़ेगी। एसएसपी का साफ तौर पर कहना है कि इस आयोजन के लिए 1300 से अधिक पुलिस तंत्र के जवान व अधिकारी दिन-रात मुस्तैदी से तैनात रहे। इसके लिए 1 करोड़ 30 लाख रुपये सिक्योरिटी मनी का खर्च का ब्यौरा आयोजकों को एसपी सिटी और थाना रायपुर के माध्यम से दे दिया गया है लेकिन अब आयोजकों के कोई भी रेस्पॉन्स नहीं मिल रहा है लेकिन इस रकम को उनको हर हाल में देना ही होगा। बता दें कि 21 सितंबर से 25 सितंबर तक रोड सेफ्टी वर्ल्ड क्रिकेट सीरीज का आयोजन देहरादून के रायपुर अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में किया गया था। इस आयोजन में मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर समेत देश-विदेश के लीजेंड्स क्रिकेट खिलाड़ियों ने मैचों में हिस्सा लिया था। इस कार्यक्रम के लिए आयोजनकर्ताओं द्वारा पुलिस सुरक्षा की डिमांड की गई थी जिसमें करोड़ 30 लाख का खर्चा आया था लेकिन अब आयोजक ये पैसा देने में आनाकानी कर रहे है।