स्कूल एग्जाम में कश्मीर पर विवादित सवाल पूछने से खड़ा हुआ बवाल, आमने सामने आए नेता

Advertisements

स्कूल एग्जाम में कश्मीर पर विवादित सवाल पूछने से खड़ा हुआ बवाल, आमने सामने आए नेता

बिहार के एक क्वेश्चन पेपर में कश्मीर पर विवादित बयान पूछने से सियासी बवाल खड़ा हो गया है। किशनगंज में कक्षा सातवीं के एग्जाम में कश्मीर को अलग देश बताया गया है। क्वेश्चन पेपर में पूछा गया है कि इन देशों के लोगों को क्या कहा जाता है जैसे कि भारत, चीन, नेपाल, कश्मीर, इंग्लैंड। उधर पेपर वायरल होने के बाद मामले ने राजनीतिक तूल पकड़ लिया है। बीजेपी जहां इस मामले पर नीतीश कुमार की अगुवाई वाली गठबंधन सरकार पर तुष्टिकरण का आरोप लगा रही है तो वहीं जेडीयू बीजेपी पर अनावश्यक मुद्दा बनाने का आरोप लगा रही है। बिहार बीजेपी के अध्यक्ष संजय जायसवाल का कहना है कि जेडीयू कश्मीर को भारत का हिस्सा नहीं मानती है। इतना ही नहीं उन्होंने पूरे सीमांचल क्षेत्र में हिंदी स्कूलों को बंद करने का भी आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि महागठबंधन सरकार तुष्टिकरण की राजनीति को हवा देने की कोशिश कर रही है ताकि बच्चों के दिमाग में ये भरा जाए कि भारत और कश्मीर अलग अलग है। उधर जेडीयू नेता सुनील सिंह ने बीजेपी के आरोपों पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि कश्मीर भारत का अंग है जिसे कोई इनकार नहीं कर सकता। उन्होंने कहा कि बीजेपी अनावश्यक मुद्दा बना रही है। वहीं इस क्वेश्चन पेपर को लेकर प्रशासन का कहना है कि सरकारी स्कूल के लिए एग्जाम पेपर बिहार एजुकेशन बोर्ड की तरफ से सेट किया गया था। सही सवाल था कि कश्मीर के लोगों को क्या कहा जाता है लेकिन मानवीय गलती के चलते क्वेश्चन पेपर में गलत छपा है।

Advertisements

Leave a Comment